Breaking News in Primes

भैंस चोरी का 48 घंटो में किया पुलिस ने खुलासा

02 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की 5 भैसों के साथ वाहन को किया जब्त

0 152

*भैंस चोरी का 48 घंटो में किया पुलिस ने खुलासा*

 

*02 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की 5 भैसों के साथ वाहन को किया जब्त*

 

*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*

 

पुलिस अधिक्षक झालावाड़ अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्र के थाना अधिकारियों को lचोरी की घटनाओं के आरोपियों, आदतन अपराधियों,अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करनें वालों एवं अवैध हथियारों के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही करनें के लिये निर्देश दिये गये थे जिसकी परिपालना में पुलिस थाना भवानीमण्ड़ी के द्वारा थाना पर विशेष टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा कार्यवाही करते हुए दो आरोपीयों को गिरफ्तार करनें में सफलता मिली।

पुलिस अधिक्षक अमित कुमार एवं अति. पुलिस अधिक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं प्रेम कुमार आरपीएस वृत अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भवानी मण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा द्वारा गठित दल द्वारा 02 आरोपियों को चोरी की 5 भैसो के साथ प्रयुक्त पिकअप वाहन को जब्त करने में सफलता मिली।

17 अगस्त को फरियादी

नंद किशोर पुत्र रामनिवास आंजना 45 वर्ष निवासी बकानी खुर्द थाना भवानी मंडी के द्वारा थाना भवानी मंडी पर सूचना देते हुए बताया गया था की उसके द्वारा रोज अनुसार अपने घर के पास बाड़े में अपनी भैंस एवं 1.5 साल की पाडी को बांधा था अगले दिन सुबह 6 बजे उठ कर बाड़े में देखने पर दोनो नदारद मिले कोई अज्ञात उन्हें चूरा कर के गया है साथ ही ग्राम के ही दौलत राम प्रजापत एवं जगदीश प्रजापत इनकी भी भैंसे चोरी हुई है।

गठित पुलिस टीम के द्वारा चोरी की वारदात के मार्गो के सीसी टीवी कैमरों की छानबीन कर संदिग्ध वाहनों की जानकारी लेकर भैंस चोरी करने वाले शातिर अभियुक्तों बीरम तंवर 28 वर्ष निवासी सरडा एवं उदय सिंह गुर्जर 22 साल निवासी गुराडी दोनो ही निवासी थाना भालना जिला झालावाड़ के है को डिटेनकर गिरफ्तार किया गया तथा चोरी की 5 भैंसो को बरामद किया जाकर प्रयुक्त वाहन पिकअप आर जे 05 जी बी 2570 को जब्त किया गया।

*टीम में सराहनीय कार्य :-* पु.नि. थाना प्रभारी रमेश चंद्र मीणा, स उप नि लटुरलाल प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह,दीपेंद्र सिंह, जय दीप सिंह आरक्षक मुकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, दया शंकर, नवीन कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

फोटो – पुलिस गिरफ्त में आरोपीगण भैंसो एवं जब्त वाहन के साथ

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!