हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिला मजिस्ट्रेट मधुसूदन हुल्गी ने गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम-1970 के अन्तर्गत कुल 04 लोगों को जिला बदर करने का आदेश दिया है। जिला बदर होने वालों में-चन्द्र प्रकाश पासी उर्फ चुर्रा पुत्र सुखराम निवासी वार्ड नं0-03 कस्बा अझुवा थाना सैनी को 02 माह के लिए, मनोज मिश्रा उर्फ फुन्नी पुत्र मदन मोहन उर्फ धुन्नी निवासी ग्राम-बसुहार थाना सराय अकिल को 02 माह के लिए, हरिमन उर्फ हिरमल पुत्र श्रीराम निवासी थांभा थाना मंझनपुर को 02 माह के लिए एवं दिलीप त्रिपाठी उर्फ लाला पुत्र शंकर लाल निवासी ग्राम-जोगापुर थाना कौशाम्बी को 02 माह के लिए जिला बदर किया गया है।