Breaking News in Primes

संकुल बैठक में चुनौतियों को साझा कर मिलकर खोजें समाधान– डायट प्राचार्य

0 16

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

*कौशाम्बी।* मंझनपुर विकासखण्ड के न्याय पंचायत अम्बावा पश्चिम की मासिक शिक्षक संकुल बैठक मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय बंधवा रजबर में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त नोडल प्रकाश पांडे द्वारा सरस्वती मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया प्रकाश पाण्डेय द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत किया गया।बैठक को राज्य परियोजना कार्यालय के एजेंडा बिंदु अनुसार संचालित किया गया।बैठक को मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य निधि शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी को इस बैठक का सदुपयोग करना चाहिए। शिक्षण में आने वाली चुनौतियों को यहां रखकर उसका समाधान ढूंढना चाहिए। एक दूसरे से सीखते हुए सभी अपने शिक्षण कौशल को निखार सकते है। बैठक के विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा ने अपने बचपन के अनुभव को बताते हुए कहा कि बच्चों के लिए शिक्षक रोल मॉडल होता है। हमें अपने आचरण व व्यवहार को संयमित रखना चाहिए। बच्चों अभिभावकों व अपने सेवित क्षेत्र के लोगो के साथ आत्मीय जुड़ाव जितना अधिक होगा छात्र उपस्थिति, शिक्षण के प्रति लगाव, सीखने की प्रगति एवं सकारात्मक वातावरण का सृजन उतना ही अच्छा होता है। आप सभी इस बैठक में कक्षा कक्ष की चुनौतियों को साझा करें व एक दूसरे से सार्थक चर्चा करते हुए समाधान की तरफ बढ़े।बैठक का संचालन शिक्षक संकुल ओम दत्त त्रिपाठी ने किया।इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता,डायट मेंटर शबनम सिद्दीकी,अनामिका सिंह और शिक्षक संकुल वीरेंद्र कुमार,दीपेश सोनी,विपिन कुमार और संदीप दुबे सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!