Breaking News in Primes

अधिकारियों की उपस्थिति में नगर पालिका ने हटवाया अवैध अतिक्रमण

0 39

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

*कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद मंझनपुर सीमा के अन्तर्गत विभिन्न वार्डो में स्थानीय नागरिकगणों एवं आम जनमानस द्वारा सरकारी भूमि/सड़क सड़क की पटरी/नाली-नाला/पर अवैध रूप से कब्जा अतिक्रमण कर मकान निर्माण चबुतरा सीड़ी दुकान टीन शेड साईन बोर्ड एवं अन्य समस्त प्रकार का सामान सार्वजनिक स्थानों पर रखकर दिया है जिससे आम जनमानस को आवागमन में कठिनाईयों का सामाना करना पड़ रहा था। उक्त स्थल पर नागरिकगणों के द्वारा किये गये अवैध कब्जा को हटाने हेतु निकाय द्वारा पूर्व में लाउड स्पिकर के माध्यम से मुनादी मुस्तहरी भी कराई गई एवं हिन्दी दैनिक समाचार पत्र में सार्वजनिक सूचना प्रकाशन के माध्यम से अवगत कराया गया था।

समयावधि के उपरान्त जिला प्रशासन तहसील, राजस्व विभाग प्रशासन पुलिस विभाग एवं निकाय प्रशासन के संयुक्त रूप से सार्वजनिक स्थानों पर से अवैध कब्जा/अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान चलाया गया जिसमें मंझनपुर सिराथू मुख्य मार्ग मंझनपुर समदा मुख्य मार्ग मंझनपुर तहसील मुख्य मार्ग, मंझनपुर ओसा मुख्य मार्ग पर सड़क व सड़क की पटरी, नाली नाला एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर से स्थायी अस्थायी रूप से स्थानीय एवं आम जनमानस नागरिकगणों के द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को मोबिन अहमद, नायब तहसीलदार मंझनपुर, प्रतिभा सिंह, अधिशासी अधिकारी, ओमकार पटेल, अवर अभियन्ता (सिविल) एवं नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अन्य कर्मचारीगण एवं अन्य जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में अवैध अतिक्रमण को मंगलवार को हटवाया गया है एवं यह अभियान दिनांक 26.08.2025 तक प्रत्येक दिवस चलाया जायेगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!