Breaking News in Primes

जिला महिला व्यापार मंडल ने शहर में अवैध फुटपात पर लग रही दुकानों,वा जाम के खिलाफ ज्ञापन सौंपा

0 32

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज जिला महिला व्यापार मंडल ने आज नगर आयुक्त साईं तेजा को उनके कार्यालय नगर निगम प्रयागराज को सिविल लाइंस और चौक में जाम, अतिक्रमण, वा फ़ुटपात पर ठेला व्यापारियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।

‎जिला महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अवंतिक टंडन वा जिला महासचिव श्रीमती पल्लवी अरोड़ा के नेतृत्व में आज नगर आयुक्त साईं तेजा सिविल लाइंस एवं चौक क्षेत्र में जाम, अतिक्रमण, अव्यवस्था और निष्क्रिय सिप्रलों के कारण व्यापार एवं जन-जीवन पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।

‎सिविल लाइंस और चौक क्षेत्र के व्यापारी व निवासी आपका ध्यान निम्न समस्याओं की ओर आकर्षित करना चाहते हैं|

‎1. नवाब युसूफ रोड पर जामः

‎तीन-तीन लाइन में गाड़ियां खड़ी होने के कारण ट्रैफिक केवल एक सिंगल लाइन से धीमी गति में चलता है।

‎इसके परिणामस्वरूप पूरे सिविल लाइंस का यातायात बाधित होता है।

‎2. सीजनल दुकानों का अतिक्रमणः

‎इस समय से लेकर दिवाली तक लगने वाली सीजनल दुकानें मुख्य मार्ग व फुटपाथ घेर लेती

‎इनके कारण पीछे की करोड़ों रुपये की निवेश वाली बड़ी दुकानों का ग्राहक आवागमन रुक जाता है. जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान होता है।

‎3. मुख्य मार्गों पर यातायात अव्यवस्थाः

‎सिविल लाइंस से चौक जाने वाले मार्ग, हॉटस्टफ चौराहा और अन्य प्रमुख चौराहों पर हमेशा जाम की स्थिति रहती है। आपातकालीन सेवाओं के लिए भी मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं।

‎4. सड़क किनारे अतिक्रमणः

‎ठेलों. अवैध दुकानों और कार/स्कूटर मैकेनिकों द्वारा सड़क किनारे कब्जा। मरम्मत के दौरान वाहन सड़क पर ही खड़े रहने से यातायात और बाधित होता है।

‎5. निष्क्रिय ट्रैफिक सिग्रल:

‎कई स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल ठीक से काम नहीं कर रहे या बंद पड़े हैं। इससे यातायात व्यवस्था और बिगड़ रही है।

‎6. स्मार्ट सिटी छवि पर नकारात्मक असर:

‎उपरोक्त समस्याएं शहर की स्मार्ट सिटी की अवधारणा को ठेस पहुंचा रही है।

‎हमारा निवेदनः

‎नवाब युसूफ रोड पर तीन-लाइन की पार्किंग पर नियंत्रण।

‎सीजनल दुकानों के लिए वैकल्पिक स्थान तय कर अतिक्रमण हटवाना।

‎चौक, जॉनसनगंज, जीरो रोड और सिविल लाइंस क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाना।

‎ट्रैफिक सिग्नलों की मरम्मत/सक्रियता सुनिश्चित करना।

‎यातायात पुलिस के साथ मिलकर स्थायी समाधान लागू करना।

‎आपके त्वरित हस्तक्षेप से न केवल व्यापार को पुनः पटरी पर लाने में मदद मिलेगी, बल्कि नागरिकों को भी सुचारू यातायात सुविधा मिलेगी और शहर को वास्तव में ‘स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

‎नगर आयुक्त ने महिला व्यापार मंडल को आश्वासन दिया है कि 20 अगस्त 2025 से लगातार 10 दिनों तक अतिक्रमण अभियान चला कर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चालान किया जाएगा।

‎इस दौरान जिला महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका टंडन,महासचिव श्रीमती पल्लवी अरोड़ा, सिविल लाइंस व्यापार मंडल अध्यक्ष सिवनी साध, रागनी चंदेल,पूनम गुप्ता, मोनिका गौड़, रजाना मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!