हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: सिराथू कस्बे में तीन चचेरी बहनों के लापता होने का मामला सामने आया है। मोहब्बतपुर पैंसा थाना क्षेत्र के उदहिन चौकी के एक गांव की रहने वाली 20 से 22 वर्ष की तीन युवतियां रविवार को अपनी मां के साथ मार्केट गई थीं।
मार्केट में दो युवतियां लगातार किसी से फोन पर बात कर रही थीं। कुछ देर बाद तीनों बहनों ने पिज्जा लाने की बात कहकर मां से दूर चली गईं। इसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल बंद कर लिया। मां ने काफी देर तक इंतजार किया, लेकिन तीनों नहीं लौटीं। परिजनों को जानकारी मिलने पर वे सिराथू पहुंचे। उन्होंने कई जगहों पर तलाश की, लेकिन युवतियों का कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने मोहब्बतपुर पैंसा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सोमवार रात करीब 7 बजे तीनों युवतियों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पैंसा थाना प्रभारी रोशन लाल ने बताया कि युवतियों की तलाश के लिए उनके मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच की जा रही है। पुलिस सर्विलांस की मदद से भी उनकी खोजबीन कर रही है।