Big News | चुनाव आयोग का बड़ा बयान राहुल गांधी के आरोपों पर
EC का अल्टीमेटम – 7 दिन में हलफनामा दो, नहीं तो देश से माफी मांगो
Big News | चुनाव आयोग का बड़ा बयान राहुल गांधी के आरोपों पर
EC का अल्टीमेटम – 7 दिन में हलफनामा दो, नहीं तो देश से माफी मांगो
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव प्रक्रिया और वोटर डेटा पर दिए गए बयानों पर अब चुनाव आयोग (EC) ने सख्त रुख अपनाया है। एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा
अगर किसी के पास चुनाव प्रक्रिया या वोटर डेटा को लेकर आरोप हैं, तो उन्हें 7 दिनों के भीतर शपथपत्र (हलफनामा) देकर प्रमाण देना होगा। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो हम सभी आरोपों को निराधार मानेंगे और आरोप लगाने वालों को देश से माफ़ी मांगनी होगी।
चुनाव आयोग की मुख्य बातें:
7 दिन में हलफनामा देना अनिवार्य
हलफनामा नहीं दिया तो सभी आरोप झूठे माने जाएंगे
वोटर्स को अपराधी बताना बेहद गंभीर आरोप
बार-बार बोले जाने से झूठ, सच नहीं बन जाता, चुनाव आयोग ने दो टूक कहा कि लोकतंत्र की प्रक्रिया पर सवाल उठाना बेहद गंभीर है और सबूतों के बिना ऐसा कोई भी बयान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राजनीतिक हलकों में हलचल:
इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। राहुल गांधी के बयान को लेकर पहले से ही विवाद बना हुआ था, अब EC के सख्त तेवरों ने विपक्षी नेताओं पर दबाव बढ़ा दिया है।
क्या है मामला?
हाल ही में राहुल गांधी ने चुनावों में “डेटा की चोरी” और “वोटर लिस्ट में गड़बड़ी” जैसे गंभीर आरोप लगाए थे, जिन पर अब EC जवाब मांग रहा है।
देखना होगा कि कांग्रेस और राहुल गांधी इस अल्टीमेटम पर क्या रुख अपनाते हैं।