स्वतंत्रता दिवस समारोह – ग्राम भवरली
अनुसूचित जाति जनजाति विकास कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा ग्राम भवरली में आज बड़े उत्साह और सम्मान के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
समारोह में किशोर कुमार अंकिल (उपाध्यक्ष), अनिल भालेराव (सदस्य), श्रीमती सुनीता करोड़े, श्रीमती ममता गारगे, श्रीमती कुसुम कोगे, सोमा कोगे, महेश भालेराव, शोभाराम कोगे, सुरेश गिनारे, ग्राम के बुजुर्ग एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।
देशभक्ति गीतों और जोश से पूरा माहौल देशप्रेम से सराबोर हो गया।