हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी। पुलिस ने सराय अकिल थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल दो वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। यह घटना 11 अगस्त 2025 को कोटिया मजरा कुण्डारी में हुई थी।
जिन अभियुक्तों पर इनाम घोषित किया गया है, उनके नाम धर्मेंद्र पाण्डेय और मोनू पाण्डेय हैं, जो संतोष कुमार पाण्डेय के पुत्र हैं और इमलीगांव, थाना सराय अकिल, जनपद कौशांबी के निवासी हैं। अभियुक्त धर्मेंद्र पाण्डेय थाना सराय अकील का एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, गैंगस्टर अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, डकैती और दुष्कर्म जैसे कुल 9 मामले दर्ज हैं।