News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: थाना कोखराज पुलिस टीम ने पत्नी की हत्या के मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम फूलचंद्र पासी है, जो नौढ़िया, थाना कोखराज, जनपद कौशांबी का निवासी है।
11 अगस्त 2025 को थाना कोखराज को सूचना मिली थी कि ग्राम नौढ़िया में एक युवक ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर, थाना कोखराज पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम ने उच्चाधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में, थाना कोखराज में मु0अ0सं0 344/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी की कार्रवाई:
घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक कौशांबी, श्री राजेश कुमार ने अभियुक्त की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के अनुपालन में, थाना कोखराज पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त फूलचंद्र पासी पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल को बहादुरपुर पुलिस चौकी, जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद, अभियुक्त को कानूनी कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना कोखराज की पुलिस टीम शामिल थी।