क्षेत्र के सुप्रसिद्ध अतिप्राचीन श्री राधेश्याम मंदिर में 16 को जन्माष्टमी व 17 को नंदोत्सव मनाया जायेगा
*क्षेत्र के सुप्रसिद्ध अतिप्राचीन श्री राधेश्याम मंदिर में 16 को जन्माष्टमी व 17 को नंदोत्सव मनाया जायेगा*
*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*
भवानी मंडी के सुप्रसिद्ध अति प्राचीन श्री राधेश्याम मंदिर में 16 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनायीं जाएगी। प्रातः भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक एवं भव्य श्रृंगार दर्शन होगा तथा संध्या में फूल बंगला दर्शन होगा एवं भगवान श्री कृष्ण जन्म एवं बाल लीला का चल चित्र के माध्यम से प्रदर्शन होगा तत्पश्चात भजन एवं प्रभु राधेश्याम संकीर्तन के आयोजन होंगे ।
जानकारी ने ट्रस्ट अध्यक्ष के के राठी ने बताया कि 10 वर्ष तक के बालक बालिकाओं को कृष्ण लीला पात्र बनकर आने पर विशेष प्रसाद दिया जायेगा। प्राकट्य समय रात्रि 12 बजे प्रभु की भव्य आरती होंगी और प्रसाद वितरण होगा |
17 अगस्त को प्रातः 10.30 से नन्दोत्सव का आयोजन होगा जिसमें महिला भक्तों का यशोदा मैया की भावना के अनुरूप अपने प्रिय श्रृंगारीत लड्डू गोपाल जी को साथ लाकर प्रभु के साथ विराजमान कर नन्दोत्स्व मनाया जायेगा। ट्रस्ट अध्यक्ष राठी द्वारा नगरवासियों क्षेत्रवासियों सहित समस्त श्रद्धालु भक्तजनों को जन्माष्टमी की अग्रिम बधाई देते हुए 16 व 17 अगस्त को सभी आयोजन में धर्म लाभ लेने एवं जन्माष्टमी उत्सव का आनंद लेने के लिए मंदिर पहुंचने का आग्रह किया है।
*फोटो :~ श्री राधेश्याम जी की श्रंगारित प्रतिमा*