स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एस.के.एम.एस द्वारा किया जायेगा फ्रीडम रेस का आयेजन
विजेताओं को दिया जाएगा आकर्षक ईनाम
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एस.के.एम.एस द्वारा किया जायेगा फ्रीडम रेस का आयेजन
“विजेताओं को दिया जाएगा आकर्षक ईनाम”
किरंदुल: लौह नगरी किरंदुल में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में “संयुक्त खदान मजदूर संघ” (एस.के.एम.एस) द्वारा फ्रीडम रेस (हॉफ मैराथन) का भव्य आयोजन किया जा रहा है। 15 अगस्त दोपहर 4 बजे नगर के फुटबॉल ग्राउंड से यह रेस प्रारंभ होगी । एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के अधिशासी निदेशक रविन्द्र नारायण द्वारा हरी झंडी दिखाकर रेस का शुभारंभ किया जाएगा। पूरे नगर का भ्रमण कर रेस का समापन भी फुटबॉल ग्राउंड में होगा। जिसमे पुरुष व महिला वर्ग को पृथक रूप से प्रथम पुरस्कार 15 हजार, द्रुतीय पुरस्कार 10 हजार, तृतीय पुरस्कार 7 हजार 500 रुपए दिया जाएगा। इनके अलावा इस रेस को पूरा करने वाले प्रथम 10 प्रतिभागियों को भी 1000- 1000 रुपये का पुरस्कार दिया जएगा। फ्रीडम रेस के संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए एस.के.एम.एस के कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि श्रमिक संघ द्वारा आयोजित इस फ्रीडम रेस में हजारों की संख्या में नगर के महिला पुरूष हिस्सा लेते है। और इस नगर में मैराथन के प्रोफेशनल धावक न होते हुए भी इतनी बड़ी संख्या में इस मिनी मैराथन में लोगो का हिस्सा लेना देश भक्ति के जज्बे को दर्शाता है। प्रतिभागियों के लिए हार जीत व पुरस्कार मायने नही रखती। देश के आज़ादी का जज़्बा लिए सभी महिला पुरुष इस रेस 10 किलोमीटर की रेस को पूरा करते है। और हमे उम्मीद है कि इसी जज़्बे के साथ इस वर्ष भी हजारों की संख्या में लोग इस फ्रीडम रेस का हिस्सा बनेंगे।