*संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत महाविद्यालय में विभिन्न कार्यकम आयोजित हुए!*
*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*
राजकीय बिरला महाविद्यालय भवानी मंडी में 06 अगस्त से 12 अगस्त तक संस्कृत विभाग, भारतीय ज्ञान परम्परा केन्द्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृत सप्ताह एवं संस्कृत दिवस का आयोजन किया गया। कार्यकम प्रभारी डॉ. अरविन्द कुमार शर्मा, सहायक आचार्य संस्कृत ने कहा कि संस्कृत भाषा न केवल भारत की बल्कि पूरी मानव सम्पदा की सबसे प्राचीन और समृद्ध भाषा है तथा यह भारतीय संस्कृति, ज्ञान, दर्शन और विज्ञान का आधार है। वर्तमान में संस्कृत भाषा जीवन जीने की कला सिखाती है। भारतीय ज्ञान परम्परा केन्द्र के प्रभारी डॉ. अभिषेक वर्मा, सहायक आचार्य ने भारतीय ज्ञान परम्परा पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मनीष गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कृत को सबसे वैज्ञानिक भाषा माना गया है क्योकि इसका व्याकरण अत्यन्त तर्कसंगत एवं संगठित है राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी आयुष गुप्ता ने बताया कि संस्कृत दिवस का वर्ष 1969 में शुभारम्भ हुआ, तब से यह दिवस श्रावणी पूर्णिमा के दिन हर वर्ष मनाया जाता है। छात्र-छात्राओं ने गीत, एवं श्लोक की प्रस्तुति भी दी। संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय में विविध प्रतियोगिताओं (श्लोक वाचन, गीत गायन, निबन्ध प्रतियोगिता) का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहायक आचार्य रास बिहारी सोनी, डॉ. मनीषा वर्मा, महेन्द्र कुमार जीनगर, कार्तिकेय शर्मा, ओमप्रकाश मेघवाल, सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
*फोटो :~कार्यक्रम में उद्बोधन देते*