पात्र हितग्राही गैस सब्सिडी का लाभ लेने के लिए अपनी एलपीजी आईडी को राशन कार्ड से मैप करवाएं !
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना के तहत झालावाड़ जिले के उज्ज्वला योजना एवं बीपीएल गैस कनेक्शन धारियों के अलावा खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों को प्रतिमाह सब्सिडी दर पर 450 रुपए में रसोई गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है। झालावाड़ जिला रसद अधिकारी देवराज रवि ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लाभार्थियों को 31 अगस्त 2025 से पूर्व नजदीकी उचित मूल्य दुकान पर जाकर 17 अंकों की एलपीजी आईडी को राशन कार्ड से मैपिंग कराना होगा। इसके अभाव में पात्र लाभार्थी गैस सब्सिडी का लाभ नहीं ले पाएंगे। झालावाड़ जिले में अभी तक 41.48 प्रतिशत लाभार्थियों की एलपीजी आईडी मैपिंग करवाई जा चुकी है इसके साथ ही जिले में 89.94 प्रतिशत लाभार्थियों की केवाईसी तथा 95.42 प्रतिशत लाभार्थियों की आधार सीडिंग करवाई जा चुकी है।
*फोटो (प्रतिकात्मक) :~ गैस सिलेण्डर*