News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गौस गांव के निभिया तालाब से 500 मीटर दूर पूर्व की ओर एक बाग में महिला का साड़ी से बंधा हुआ लाश मिला है, आसपास के लोगों ने जब महिला की लाश पेड़ से बंधी देखी तो मामले की जानकारी जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और महिला के शव को पेड़ से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिद्दीन पुर गौस गांव निवासी रेखा देवी उम्र 42 वर्ष पत्नी सुग्गी लाल मंगलवार की सुबह 8:00 बजे घर से बिना किसी को बताएं चली गई थी लेकिन घर जब वह वापस नहीं लौटी और बाद में ग्रामीणों के जरिए जानकारी हुई की महिला ने पेड़ से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है महिला की मौत कैसे हुई है यह रहस्य बरकरार हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही महिला की मौत से रहस्य उजागर होगा|