Breaking News in Primes

भरवारी निवासी बाइक सवार दो लोगों को कार ने टक्कर मारी, हालत गंभीर

0 321

हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 24, शहीद गुलाब सेन नगर निवासी संजय मास्टर (उम्र 45) और एन डी कॉलोनी प्रयागराज निवासी ननका केसरवानी (उम्र 58) मंगलवार को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। शेरगढ़ मोड़, मूगतगंज के पास एक तेज रफ्तार मारुति कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, संजय मास्टर और ननका केसरवानी बाइक से प्रयागराज जा रहे थे। शेरगढ़ मोड़ के पास कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि संजय मास्टर का पैर और हाथ फ्रैक्चर हो गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, ननका केसरवानी के हाथ में भी फ्रैक्चर हुआ है और उनके शरीर में कई जगह चोटें आई हैं।

हादसे के बाद कार चालक गाड़ी लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसका पीछा किया और सैता के पास उसे पकड़ लिया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए तुरंत इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!