अनुसूचित जाति जनजाति विकास कल्याण समिति, हरसूद
हरसूद, खंडवा–यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि अनुसूचित जाति जनजाति विकास कल्याण समिति, हरसूद का पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) विधिवत रूप से पूर्ण हो गया है। समिति की पहली आम बैठक में सर्वसम्मति से श्री अतिश पाण्डेय को निरविरोध अध्यक्ष चुना गया।
श्री अतिश पाण्डेय समिति के संस्थापक भी हैं, जिन्होंने समाज के उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया है। समिति आने वाले समय में विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक और कल्याणकारी कार्यक्रमों का संचालन करेगी, जिससे अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों को लाभ प्राप्त होगा।