Breaking News in Primes

विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल की बैठक हुई आगामी कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा

0 28

*विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल की बैठक हुई आगामी कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा*

*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*

विगत दिवस भवानी मंडी में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी 14 अगस्त को होने वाले अखण्ड भारत संकल्प दिवस और स्थापना दिवस मनाए जाने पर चर्चा हुई जिसमें प्रत्येक प्रखंड में कुल 33 स्थानों पर में अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया जायेगा साथ ही16 अगस्त से 25 अगस्त 2025 तक विश्व हिन्दू परिषद स्थापना दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम 250 स्थानों पर मनाने का निर्णय लिया गया।

जानकारी में विहिप के जिला मंत्री नंद किशोर खैर ने बताया कि अखण्ड भारत दिवस कार्यक्रम के सयोंजक बजरंग दल के जिला सयोंजक ईश्वर सिंह और जिला सह सयोंजक भानू प्रताप सिंह हाड़ा (बन्टी )को बनाया गया है तथा स्थापना दिवस के सयोंजक जिला उपाध्यक्ष भाव सिंह सिसोदिया और जिला कोषाध्यक्ष कल्याणमल मेघवाल को बनाया गया। बैठक में

मातृ शक्ति सयोंजिका कामाक्षी गुप्ता, विहिप जिला अध्यक्ष बालू सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्षा मंगला गुप्ता, सहमन्त्री राहुल राठौर, कोमल बसवाल, जिला संयोजक ईश्वर सिंह, सह सयोंजक भानू प्रताप सिंह हाड़ा, कोषाध्यक्ष कल्याण मल मेघवाल, सेवा प्रमुख विष्णु शर्मा, जिला समाजिक समरसता प्रमुख लक्ष्मण सिंह पंवार, भवानी मण्डी नगर मन्त्री रामगोपाल मेहर, नगर सयोंजक हेमंत शर्मा, मोनू योगी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*फोटो :~ बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाते*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!