सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के गिरफ्तारी के विरोध में चुनाव आयोग का पुतला दहन कर सौंपा ज्ञापन
News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में आज मंझनपुर में चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष दया शंकर यादव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने ECI का पुतला फूंका साथ ही एसडीएम को आरोप पत्र सौंपा।
प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने का विरोध करते हुए चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए और निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।इस आंदोलन के ज़रिए सपा कार्यकर्ताओं ने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने और विपक्ष की आवाज़ उठाने का संदेश दिया।
प्रदर्शन में युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित पाण्डेय सहित सिराथू विधानसभा अध्यक्ष शहनवाज अहमद, उत्तम यादव, विभा यादव, जितेंद्र यादव, एहसान खान, चंदन पटेल, आशु यादव, अनुज विश्कर्मा, पप्पू यादव, दाउद अहमद, भैय्या लाल पाल, अनुराधा यादव, नीरज यादव, नीलम यादव, अंकित पटेल, अशोक पाल, मिनाजुल हसन, अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।