कौशाम्बी: चरवा अधिशासी अधिकारी के निलंबन के लिए डीएम ने लिखा पत्र, निदेशक ने कार्रवाई का दिया निर्देश
नगर पंचायत के धन का दुरुपयोग कर बड़े पैमाने पर ईओ ने किया भ्रष्टाचार
कौशाम्बी: डीएम ने चरवा ईओ सुभाष सिंह के खिलाफ शासन को निलंबन के लिए पत्र लिखा है। डीएम के पत्र को गंभीरता से लेते हुए नगर निकाय निदेशक अनुज कुमार झा ने विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है। साथ ही उप निदेशक को मामले की जांच का निर्देश दिया है। भ्रष्टाचार के आरोप में घिरा ईओ अफसरों से सेटिंग में लगा हुआ है।
चरवा नगर पंचायत में विकास योजनाओं में जमकर धांधली हुई है। आरोप है कि ईओ सुभाष सिंह ने अपने रिश्तेदारों की फर्म के सहारे नगर पंचायत में जमकर विकास योजनाओं में हेराफेरी कर धन का दुरुपयोग किया है। पद का दुरुपयोग सहित बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की पुष्टि होने पर डीएम मधुसूदन हुलगी ने शासन को ईओ के खिलाफ निलबंन के लिए पत्र भेजा दिया है। साथ ही डीएम ने ईओ से सरकारी धन के रिकवरी के लिए भी पत्र भेजा है। सूत्रों की माने तो नगर निकाय निदेशक अनुज कुमकर झा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ईओ के खिलाफ तत्काल विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है। साथ ही उप निदेशक अजय कुमार त्रिपाठी को मामले की जाँच का निर्देश दिया है। सूत्रों की माने तो मामले की जानकारी होते ही ईओ भी अफसरों से सेटिंग कर कार्रवाई रुकवाने में लगा हुआ है। लोगों कहना है कि अब देखना है कि अफसर मामले को ठंडे बस्ते में डाल कर दबाने की कोशिश करेंगे, या मामले में कार्रवाई कर विभाग की छवि को स्वच्छ रखेगे।