प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में 13 गर्भवती महिलाएं हुई लाभान्वित
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पचपहाड़ पर सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन हुआ। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ० नरेश अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में कुल 13 गर्भवती महिला लाभान्वित हुई जिसमें राज्य सरकार कि महत्वाकांक्षी योजना माँ वाउचर योजना के तहत निःशुल्क सोनोग्राफी हेतु कुल 4 गर्भवती महिलाओं को माँ वाउचर उपलब्ध करवाये गए। गर्भवती महिलाओं में प्रथम तिमाही की 2, द्वितीय तिमाही की 2, तृतीय तिमाही की 4 गर्भवती महिला एवं तीन व तीन से अधिक जाँच वाली 05 गर्भवती महिलाएं लाभान्वित हुई इनमे से 7 ग्राम से 10 ग्राम हिमोग्लोबिन की एनीमिया वाली गर्भवती महिलाओं को उपचार कर लाभान्वित किया तथा 1 गर्भवती महिला को आयरन सुक्रोज का इंजेक्शन लगाकर लाभान्वित किया गया l उपस्थित गर्भवती महिलाओं को डॉ० नरेश अग्रवाल द्वारा गर्भावस्था में होने वाले खतरों के लक्षण एव सावधानी रखने के बारे में जानकारी प्रदान की गई साथ ही गर्भावस्था में भ्रांतियों से दूर रहकर चिकित्सा सलाह के अनुसार उपचार लेने के लिए प्रेरित किया ।
फोटो ;~ आयोजन में महिलाएं जांच एवं इलाज करवाती