*हर घर तिरंगा अभियान में जिला कलेक्टर ने दिलाई शपथ*
*हर घर तिरंगा फहराने की जिले वासियों से अपील की*
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर झालावाड़ अजय सिंह राठौड़ ने मिनी सचिवालय के सभागार में समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलवाई वहीं जिला कलेक्टर, उप वन संरक्षक व अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित सभी विभागीय अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में लगाए गए कैनवास पर हस्ताक्षर कर हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता हेतु अपना योगदान दिया।इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, कार्यालयों पर तिरंगा फहराए साथ ही हर घर तिरंगा के पोर्टल पर तिरंगे के सेल्फी भी अपलोड करें।
फोटो :~ तिरंगा अभियान जागरूकता को लेकर केनवास पर हस्ताक्षर करते एवं सहपथ दिलवाते कलेक्टर राठौड़