News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौढिया गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। जिसमें पति व पत्नी के आपसी विवाद के बाद पति ने पत्नी की धारदार हथियार के गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया। पत्नी जमीन पर खून से लतपथ तड़पती रही और उसकी वही मौत हो गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। कोखराज पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति की तलाश में की जा रही।
आपको बता दें नौढ़िया गांव में फूलचन्द्र सरोज व उसकी मृतक पत्नी फूलमति में आपसी विवाद हमेशा होते थे। जिसके फलस्वरूप आज विवाद अत्यधिक हो जाने के वाद फुलचन्द्र ने अपनी पत्नी फूलमति को मौत के घाट उतार दिया। वही मृतक के पांच बच्चो में 2 बेटी की शादी हो चुकी है जबकी 3 बेटे दीपू 12 बर्ष, दिलीप 11 बर्ष व राहुल 10 बर्ष के हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है मौके पर फारेसिंक टीम द्वारा जांच कर आवश्यक तत्थ जुटाये गये, पीएम रिपोर्ट आने के आवश्यक कार्यवाही करते हुये आरोपी पति को जल्द गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जायेगा।