Breaking News in Primes

नशे में डूबे पति ने उजाड़ा घर, माँ दो मासूमों संग जिंदगी की जंग लड़ने को मजबूर

0 7

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: सराय अकिल थाना क्षेत्र के नंदौली का पुरवा गाँव में एक महिला की ज़िंदगी नशे की भट्टी में जलकर राख हो रही है। पति की शराब और गांजे की लत ने न सिर्फ़ परिवार का सुकून छीना, बल्कि घर-गृहस्थी तक को बर्बाद कर दिया।

पीड़िता मनिता देवी का कहना है कि उसका पति रोज नशे में चूर होकर घर लौटता है। उसके बाद बेवजह गाली-गलौज और मारपीट करता है। हद तो तब हो गई, जब उसने घर का गल्ला, बर्तन, कपड़े, यहाँ तक कि सोने के बिस्तर तक बेच डाले। जो नहीं बिक पाया, उसे दूर फेंक आया।

आज हालत यह है कि घर में एक दाना तक नहीं है, न ही खाना बनाने का कोई बर्तन या चूल्हा बचा है। दो छोटे-छोटे बच्चे भूख से तड़पते हैं और माँ लाचार होकर सिर्फ़ उनकी आंखों में भूख की आग देखती रहती है।

 

मायका बड़े गढ़वा गाँव में होने के बावजूद, समाज की बंदिशें और हालात ने उसे वहीं टिके रहने को मजबूर कर दिया है।आखिरकार, टूटते हौसलों के बीच उसने सराय अकिल थाना प्रभारी से गुहार लगाई है कि इस मुसीबत की घड़ी में उसे और उसके बच्चों को बचाया जाए। मामले में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह का कहना है प्रकरण में तहरीर मिली है जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!