Breaking News in Primes

ट्रक चालक को कुचलने के बाद पलटी बोलेरो ट्रक चालक की मौत बोलेरो सावर कई घायल

0 1

News By- नितिन केसरवानी

*कौशांबी* सैनी कोतवाली क्षेत्र में कछुआ हाईवे पर शुक्रवार रात लगभग 9:30 बजे प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रहे एक ट्रक चालक की तेज रफ्तार बोलेरो से टकराने के बाद मौत हो गई घटना उस समय हुई जब ट्रक चालक यज्ञ द्विवेदी उम्र 55 वर्ष अपना वाहन रोककर सड़क पार कर रहे थे वह दूसरे लेन पर खड़े अपने एक साथी ट्रक ड्राइवर से मिलकर वापस आ रहे थे इसी दौरान कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो कई बार घूमी और अंत में ट्रक चालक के ऊपर ही पलट गई इस हादसे में यज्ञ दत्त द्विवेदी की मौके पर ही मौत हो गई बोलेरो सवार लोग हादसे में घायल है सूचना मिलने पर सैनी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो के नीचे दबे चालक को बाहर निकलवाया मृतक के पास से मिले दस्तावेजों से उनकी पहचान यज्ञ दत्त द्विवेदी पुत्र जगदीश द्विवेदी फतेहपुर के रूप में हुई पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!