नगर परिषद अध्यक्ष गीता गुप्ता और उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान हुआ सफल, वार्डों में राहत की सांस
नगर परिषद अध्यक्ष गीता गुप्ता और उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान हुआ सफल, वार्डों में राहत की सांस
एसईसीएल और नगर परिषद के समन्वित प्रयास से बरगवां-अमलाई में हो रहा अभूतपूर्व विकास
बरगवां-अमलाई। भारी बरसात और मौसम के बदलाव के चलते नगर परिषद क्षेत्र के अधिकांश वार्डों में गाजर घास, झाड़ियां और जलभराव के कारण साफ-सफाई की स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई थी। लेकिन नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता और उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी के कुशल नेतृत्व एवं सक्रिय प्रयासों से नगर के सभी वार्डों में स्वच्छता और नागरिक सुविधा बहाल करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए स्वच्छ भारत मिशन को धरातल पर उतारते हुए नगर परिषद ने न केवल नालियों की नियमित सफाई करवाई बल्कि कचरा प्रबंधन की प्रक्रिया को भी सुदृढ़ किया। मुख्य नगर परिषद अधिकारी के नेतृत्व में कचरा वाहन प्रतिदिन वार्डों में भ्रमण कर समय पर घरों से कचरा एकत्र कर कचरा घर तक पहुंचा रहे हैं।
कर्मचारियों की सीमित संख्या के बावजूद विशेष ध्यान
नगर परिषद क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की संख्या सीमित होने के बावजूद नगर परिषद ने प्रत्येक वार्ड में अतिरिक्त संसाधन लगाकर काम को गति दी है। इससे गंदगी से उपजे संक्रमण व मच्छरजनित रोगों की रोकथाम में बड़ी मदद मिली है।
जनता को मिल रहा योजनाओं का लाभ
सिर्फ स्वच्छता ही नहीं, बल्कि नगर परिषद द्वारा नागरिक सेवाओं के डिजिटलीकरण और सुलभता पर भी ध्यान दिया जा रहा है। अध्यक्ष गीता गुप्ता और उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी स्वयं वार्डों का दौरा कर रहे हैं और लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष कैंप आयोजित कर रहे हैं, जिसमें आधार कार्ड, समग्र आईडी सहित अन्य दस्तावेजों में सुधार की सुविधा प्रदान की जा रही है।
बुनियादी ढांचे का हो रहा विस्तार
विकास कार्यों की बात करें तो लंबे समय से टूटी हुई सड़कों की मरम्मत, नई सड़कों का निर्माण और जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण भी तेज़ी से चल रहा है। जहां पहले बरसात में जलभराव आम बात थी, वहीं अब नालियों की उचित सफाई और निर्माण से जल निकासी में काफी सुधार हुआ है।
एसईसीएल का सहयोग भी सराहनीय
नगर क्षेत्र में स्थित एसईसीएल कॉलोनियों में भी नगर परिषद के समन्वय से स्वच्छता व्यवस्था में सुधार आया है। एसईसीएल द्वारा समय-समय पर जारी किए गए टेंडरों और नियुक्त ठेकेदारों के सहयोग से सफाई कार्यों को गति दी जा रही है। नगर परिषद बरगवां-अमलाई की यह पहल न केवल एक प्रशासनिक कार्य है, बल्कि जनसेवा का एक उदाहरण भी बन रही है। अध्यक्ष गीता गुप्ता और उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी की सक्रियता और सजगता नगर को स्वच्छ, सुंदर और सुगठित बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।