हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
भरवारी/ कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई,घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों, आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने मृतक का शिकायत करने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई, जीआरपी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के वॉर्ड सात रामनगर व वॉर्ड बीस केशव नगर के चमन्धा के पास की है जहा एक लगभग 35 वर्षीय युवक का शव रेलवे लाइन पर कई टुकड़ों में मिला है, स्थानीय लोगो ने रेलवे लाइन पर युवक का शव देखा तो चौंक गए,मृतक का शिनाख्त करने का प्रयास किया गया,लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई,तभी अचानक तेज बारिश होने लगी। सूचना कर तेज बारिश के बीच रेलवे की आरपीएफ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेलवे ट्रैक से शव को बाहर कराया गया और रेलवे की जीआरपी पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, सूचना पर पहुंची रेलवे की GRP पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुटी हुई है।