Breaking News in Primes

जिलाधिकारी के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 0.114 हे0 भूमि तालाब के खाते में किया गया समाहित

0 11

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

*आराजी संख्या-1161 के रकबा 0.114 हे0 पर प्रेमचन्द्र पुत्र बैजनाथ आदि का नाम त्रुटिपूर्ण हो गया था दर्ज*

कौशाम्बी: जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आवेदक प्रेमचन्द्र पुत्र स्व0 बैजनाथ निवासी-नेतानगर, नगर पालिका परिषद मंझनपुर, कौशाम्बी द्वारा प्रस्तुत शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच उप जिलाधिकारी मंझनपुर से करायी गई।
जांच में पाया गया कि वर्तमान खतौनी के अनुसार ग्राम पाता की आराजी संख्या-1161 का कुल रकबा 1.553 हे0 है, जो सन् 1359 फसली के खसरा के अनुसार 0.114 हे0 अधिक है। आराजी संख्या-1161 के रकबा 0.114 हे0 पर प्रार्थी प्रेमचन्द्र पुत्र बैजनाथ आदि निवासी नेतानगर,मंझनपुर का नाम त्रुटिपूर्ण दर्ज के कारण भूमि पूर्ववत् ग्रामसभा तालाब के खाते में समाहित करने का आदेश पारित किया गया तथा भूमि नगर पालिका परिषद मंझनपुर को सुपुर्द कर तालाब की भूमि सुरक्षित करायी गई।
यह जानकारी अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!