Breaking News in Primes

रोजगार महाकुम्भ 2025 के तहत नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय परिसर में वृहद रोजगार मेला का आयोजन 12 एवं 13 अगस्त को

0 19

News By-नितिन केसरवानी

रोजगार महाकुम्भ में निजी क्षेत्र की लगभग 55 कम्पनियां करेंगी प्रतिभाग, लगभग 8500 पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन की प्रक्रिया की जायेगी सम्पादित

अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर जॉबसीकर विकल्प में अपना पंजीकरण एवं बारकोड स्कैन कर रोजगार मेले में कर सकते हैं प्रतिभाग

प्रयागराज: क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज एवं नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 12.08.2025 एवं 13.08.2025 को दो दिवसीय रोजगार महाकुम्भ 2025 (वृहद रोजगार मेला) का आयोजन नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, हनुमानगंज, प्रयागराज परिसर में किया जाना है । इस रोजगार महाकुम्भ में निजी क्षेत्र की लगभग 55 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी तथा लगभग 8500 पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन की प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी। इस रोजगार मेले में हाई-स्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, आई0टी0आई0, डिप्लोमा, बी0टेक0 आदि उत्तीर्ण अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.gov.up.in) पर जॉबसीकर विकल्प में अपना पंजीकरण कर (Active Rojgaar Melaa) में आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं । इस रोजगार मेले मे प्रतिभाग करने हेतु  बार कोड उपलब्ध है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज एवं नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय हनुमानगंज प्रयागराज परिसर में नोटिस बोर्ड पर आवेदकों की सुविधा हेतु चस्पा कर दिया गया है। आवेदक बारकोड स्कैन कर सीधे मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!