हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: बैठक में जिलाधिकारी ने नियुक्त नोडल अधिकारियों से कहा कि ग्राम भ्रमण के दौरान कोई भी कमी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों के माध्यम से कमी को शीघ्र ही दूर/ठीक कराया जाना सुनिश्चित की जाय। उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि ग्राम भ्रमण के दौरान सोमवार को शिक्षा से संबंधित पैरामीटर व मंगलवार को पंचायती राज, कृषि एवं पौधारोपण तथा बुधवार को स्वास्थ्य एवं बाल विकास व पुष्टाहार के पैरामीटर पर विशेष ध्यान दिया जाय। माह में एक दिन राशन वितरण की जांच की जाय तथा माह में 02 दिवस गौशालाओं का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि माह में 05 आई.जी.आर.एस. शिकायतों के निस्तारण की स्थलीय सत्यापन भी की जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि वी.एच.एस.एन.डी. सेशन पर नियमित टीकाकरण के अंतर्गत ड्यूलिस्ट पर विशेष ध्यान देते हुए छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण पर विशेष बल दिया जाय। उन्होंने कहा कि आशा,आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी व अकाउंट समीक्षा अधिकारी के सम्पर्क में रहकर लाभार्थियों को पैरामीटर से आच्छादित तथा आमजन को जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के भ्रमण के दौरान बच्चों की उपस्थिति एवं निपुण तालिका के अनुसार शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। पैरंट टीचर मीटिंग के दौरान अभिभावकों को प्रतिदिन अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया जाय।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों से कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस पर शहीद स्मारकों की साफ-सफाई कराकर सजावट करा दिया जाय। शहीद के परिजनों को सम्मानित भी किया जाय। दिनांक 9 अगस्त से 12 अगस्त,2025 के बीच तिरंगा रैली का आयोजन किया जाय। 15 अगस्त को सभी अमृत सरोवरों पर झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित की जाय।बैठक में नोडल अधिकारियों को पैरामीटर के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई।