Breaking News in Primes

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश

0 5

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

डी.एम.एम. फण्ड से कराए जा रहे कार्यों की टीम गठित कर जांच कराने के निर्देश

कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज उदयन सभागार में जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं की निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष, एकेडमिक ब्लॉक व कंप्यूटर लैब के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि 15 सितम्बर तक सभी निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाए। इसके साथ ही उन्होंने जिला समन्वयक,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को निरन्तर भ्रमण कर निर्माण कार्यों का अनुश्रवण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कंप्यूटर लैब का निर्माण का समयबद्ध न कराने/लम्बित रखने पर कार्यदाई संस्था यू.पी.सी.एल.डी.एफ. के विरुद्ध जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में ट्रांजिट हॉस्टल आदि निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि और लेबर बढ़ाकर 15 सितम्बर तक निर्माण कार्य पूर्ण कराकर हैंडओवर कराई जाय। उन्होंने प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता यूपी सिडको से कहा कि एक सप्ताह में राजकीय विद्यालयों में बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाय तथा अन्य निर्माण कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण कराई जाय।
जिलाधिकारी ने राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में नर्सिंग कॉलेज व हॉस्टल का निर्माण कार्य तथा कल्याण मण्डपम चरवा व कार्यालय अधिशासी अधिकारी के बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डी.एम.एम. फण्ड से कराए जा रहे कार्यों की टीम गठित कर जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम इंटर्नशिप के अंतर्गत युवाओं को इंटर्नशिप कराने में लापरवाही पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी कार्यदाई संस्थाओं को इंटर्नशिप कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट्स के निर्माण कार्य की प्रगति समीक्षा के दौरान कहा कि पाई गई कर्मियों को दूर कराकर शीघ्र हैंडओवर करा दिया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!