पत्रकार हत्याकांड सीतापुर: पुलिस व STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, एक-एक लाख था इनाम
News By-नितिन केसरवानी
मन्दिर क़े पुजारी ने 4लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
UP क़े सीतापुर जिले में मार्च माह में हुई पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या के मामले में शामिल दो शूटरों को देर रात स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मुठभेड़ में मार गिराया। दोनों आरोपी रिजवान राजू और अकील खान उर्फ़ संजय सगे भाई थे और उन पर ₹1 -1 लाख का इनाम घोषित था।
घटना पिसावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जहाँ STF और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन बाइक सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हुए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
हत्या की पृष्ठभूमि….
8 मार्च को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या उस समय हुई थी जब वह अपनी बाइक से जा रहे थे। हाईवे पर उनकी बाइक को रोककर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। मामले की जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश कारदेव बाबा मंदिर के पुजारी शिवानंद बाबा उर्फ विकास राठौर ने रची थी। पत्रकार ने पुजारी को मंदिर परिसर में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिससे नाराज होकर पुजारी ने हत्या की योजना बनाई। दोनों को सुपारी देकर हत्या करा दी थी। पुजारी पहले ही जेल जा चुका है।