एनएमडीसी अंतर परियोजना टेबल टेनिस प्रतियोगिता में डोनिमलाई बनी चैंपियन
22 वर्षो से लगातार खिताब पर राज करने वाली बचेली रही उप विजेता
एनएमडीसी अंतर परियोजना टेबल टेनिस प्रतियोगिता में डोनिमलाई बनी चैंपियन
22 वर्षो से लगातार खिताब पर राज करने वाली बचेली रही उप विजेता
किरंदुल: एनएमडीसी प्रतिवर्ष अपने सभी परियोजना के कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन करती है। जो कि अलग अलग परियोजना में आयोजित की जाती है। इसी तारतम्य इस वर्ष इंटर प्रोजेक्ट टेबल टेनिस टूर्नामेंट किरंदुल परियोजना में दिनांक 04.08.25 से 06.08.25 तक आयोजित की गई। जिसमे एनएमडीसी के किरंदुल, बचेली, हैदराबाद, डोनिमलाई, नगरनार और पन्ना की टीम ने हिस्सा लिया था। जिसमे फाईनल मुकाबला 22 वर्षो से लगातार चैंपियन रही बचेली व डोनिमलाई के मध्य खेला गया। संघर्ष व रोमांच भरे इस मैच में डोनिमलाई ने 22 वर्षो से अपराजित रही बचेली को हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। विजेताओं को चैंपियन ट्रॉफी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किरंदुल परियोजना के अधिशासी निदेशक रविन्द्र नारायण व मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन) के पी सिंह के कर कमलों से दिया गया। आज के इस फाईनल मुक़ाबके में अन्य अतिथियों में तनवीर जावेद (उपमहाप्रबंधक कार्मिक), एम सुब्रमण्यम (महाप्रबंधक विधुत), एस के कोचर (महाप्रबंधक खनन), ए के सिंह (सचिव इंटक), एम वी लाल (सीएमओ परियोजना अस्पताल) उपस्थिति थे। सम्पूर्ण मैच में प्रेम राज, निर्मल बघेल व भोला ने निर्णायक की भूमिका बखूबी निभाई। पूरे टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक संचालन के लिए क्रीड़ा सलाहकार समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन झा सर के द्वारा किया गया।