नितिन केसरवानी
*जय व्यापारी जय व्यापार से गूंज उठा मूरतगंज बाजार*
*कौशाम्बी* मूरतगंज के चिरौजी लाल गेस्ट हाउस में मंगलवार को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के बैनर तले विशाल व्यापारी सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता अमित गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की इस सम्मेलन में व्यापारियों का हुजूम उमर पड़ा
उपस्थित व्यापारी समुदाय को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राकेश कुमार राठौर गुरू जी नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि व्यापारियो के लिए सरकार ने 2017 से अनेक योजना चला कर लाभान्वित करने का काम किया अपराध मुक्त भय मुक्त प्रदेश बनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने व्यापारियो में जोश भरते हुए विभिन्न योजनाओ की जानकारी देते हुए सगंठन को मजबूत करने और वैश्य समाज को एकजुट करने की अपील की है वशिष्ठ अतिथि ओमकार केसरवानी गोविंद बाबू टाटा राष्ट्रीय महां मत्रीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रहरी समाज कविता पासी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भरवारी प्रतिभा कुशवाहा सदस्य राज्य महिला आयोग जिलाध्यक्ष अरविंद केसरवानी राम मिलन चौधरी सन्नो बेगम जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य डा0 नरेन्द्र शाहू प्रयागराज कौशाम्बी कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष शिवमोहन मौर्या जिला पंचायत सदस्य रामनरेश पासी संरक्षक राम प्रसाद मिश्रा एडवोकेट प्रेमचंद चौधरी गौरव केसरवानी मूरतगंज नगर अध्यक्ष अनूप कुमार केसरवानी नीरज बनारसी रमन केसरवानी बृज किशोर रस्तोगी सुनील कुमार केसरवानी उर्फ सोनू भैय्या युवा नगर अध्यक्ष राहुल केसरवानी राज सरिया केसरवानी शाहेबजादे अनिल केसरवानी नसीम अहमद विपिन कुमार गुडडू भैय्या बबलू केसरवानी बीसी ओम प्रकाश मौर्या विनय केसरवानी दीप चन्द्र दिवाकर आशा रानी ज्योति गुप्ता विजय केसरवानी राजू केसरवानी सुशील केसरवानी रौनक केसरवानी अनुज केसरवानी सहित भारी संख्या में व्यापारी समुदाय उपस्थित रहा इस मौके पर पुलिस चौकी प्रभारी मूरतगंज अजीत सिंह और थाना संदीपनघाट पुलिस हमराहियो सहित शान्ति और सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही।