हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
नायब तहसीलदार के नेतृत्व में चारागाह की भूमि से अवैध प्लॉटिंग को हटवाया गया
कौशांबी: मंझनपुर तहसील के एक ग्राम पंचायत में नायब तहसीलदार मोबिन अहमद के नेतृत्व में चारागाह पर हुई अवैध कब्जे की प्लाटिंग पर पर बुलडोजर चला है। शासन के निर्देशानुसार जिले में अवैध कब्जे पर लगातार कार्यवाही चल रही है। जिलाधिकारी मधु सूदन हुल्गी के निर्देश पर अवैध कब्जे पर कार्यवाही हुई है। गौरतलब हो तहसील मंझनपुर के ग्राम ओसा की आराजी संख्या 64 चारागाह की भूमि में अवैध प्लॉटिंग की गई थी।जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग को नायाब तहसीलदार मंझनपुर मोबिन अहमद के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा हटवाया गया।
नायब तहसीलदार मंझनपुर मोबिन अहमद, राजस्व टीम, पुलिस बल की उपस्थिति में ध्वस्त कराया गया है।इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार मोबिन अहमद, राजस्व टीम, पुलिस बल शामिल रहे। पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से अवैध प्लाटिंग हटाया गया।इस दौरान कब्जेदारों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीनों की सुरक्षा के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। यह अभियान सरकारी संपत्ति को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।