News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: उप निदेशक कृषि ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन, नेशनल फूड सिक्योरिटी एवं न्यूट्रीशन मिशन, त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम एवं नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल(ओ.एस.) योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों (रू0-10000 से अधिक) की दिनांक-07.08.2025 एवं 08.08.2025 को स्थानीय स्तर पर सुविधानुसार ई-लाटरी (कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाई-टेक हब फॉर कस्टम हायरिंग एवं किसान ड्रोन को छोड़कर) कराने के निर्देश दिये गये हैं। ई-लाटरी का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक-08.08.2025 को सम्राट उदयन सभागार मंझनपुर में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के द्वारा ई-लाटरी सम्पन्न करायी जाएगी। जहाँ कृषि यन्त्रीकरण की समस्त योजनाओं में लक्ष्य की सीमा तक ही बुकिंग हुयी है, उन समस्त कृषकों की बुकिंग कन्फर्म की जा चुकी है, इसलिए उनको ई-लाटरी में शामिल नहीं किया जाएगा। ई-लाटरी में चयनित कृषकों को उनके मोबाइल नम्बर पर एस0एम0एस0 के माध्यम से चयन एवं बिल अपलोड की अन्तिम तिथि की सूचना दी जाएगी। इसी प्रकार ई-लाटरी में प्रतीक्षा सूची में चयनित कृषकों को उनके मोबाइल नम्बर पर एस0एम0एस0 के द्वारा प्रतीक्षा सूची क्रमांक की सूचना दी जाएगी। ई-लाटरी व्यवस्था में लक्ष्य के अनुरूप चयनित किये जाने वाले लाभार्थियों की संख्या के अतिरिक्त लक्ष्य का 300 प्रतिशत तक क्रमवार प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी। लक्ष्य की सीमा तक चयनित लाभार्थी द्वारा निर्धारित समयावधि में यंत्र क्रय न करने की दशा में अवशेष लक्ष्यों के सापेक्ष ई-लाटरी के द्वारा तैयार प्रतीक्षा सूची के क्रम में लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। ई-लाटरी में चयनित न होने वाले समस्त कृषकों को जमानत धनराशि वापस कर दी जाएगी। आवेदन के समय जमा की गयी जमानत धनराशि को कृषक के विभागीय पोर्टल पर पंजीकृत बैंक खाते में वापस किया जाएगा। जिन कृषकों द्वारा यंत्रीकरण योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किया गया है, ऐसे समस्त कृषक ई-लाटरी आयोजन की निर्धारित तिथि को प्रतिभाग कर सकते हैं।