News By- नितिन केसरवानी
*हाईवे पर लगा जाम, सीओ सहित कई थानाध्यक्ष पहुंचे मौके पर*
*अझुवा कौशांबी:* सैनी कोतवाली के आदर्श नगर पंचायत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भोला चौराहे के समीप बहन के साथ स्कूल जा रहे साइकिल सवार छात्र के ट्राला की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई , छात्र की मौत से कोहराम मच गया घटना से गुस्साए परिजनों और नगरवासियों ने हाईवे जाम कर दिया,हाईवे पर लंबा जाम लग गया , सूचना पर स्कूल प्रबंधन व पुलिस ने परिजनों और नगरवासियों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्राला को सीज कर जाम को खुलवाया ।
घटनाक्रम के मुताबिक सैनी कोतवाली के परसीपुर गांव का रहने वाला जिगर प्रजापति उम्र 13 वर्ष पुत्र दिनेश प्रजापति केन कनवार स्थित धर्मा देवी इंटर कॉलेज में कक्षा सात का छात्र था। छात्र जिगर मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे अपनी बहन के साथ साइकिल से स्कूल जा रहा था जैसे ही जिगर अझुवा हाईवे के भोला चौराहे के पास पहुंचा तभी सड़क पार करने लगा इसी दौरान एक ई रिक्शा गुजरने से साइकिल का संतुलन बिगड़ गया और जिगर साइकिल से गिर गया उसी समय कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्राला की चपेट में वह आ गया, हादसे में छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई , हादसा देख आसपास मौजूद लोगो की भीड़ जमा हो गई मौके का फायदा उठाते हुए ट्राला U P 22T4208 के ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए।दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर दिया । चौकी इंचार्ज अझुवा अंशुमान मिश्रा आक्रोशित लोगों को समझाने में लगे रहे,सूचना पर सीओ सिराथू सत्येंद्र तिवारी ,थानाध्यक्ष सैनी धर्मेंद्र सिंह सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचकर छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया वही सीओ सत्येंद्र तिवारी के निर्देश पर ट्राला को सीज कर हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया ।
*नगर एवं क्षेत्र वासियों में आक्रोश*
अझुवा कस्बा एक घनी आबादी वाला कस्बा है राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे सैकड़ों व्यापारियों के बड़े बड़े प्रतिष्ठान हैं उनमें से कुछ लोग हाईवे का बायपास बनवाना चाहते है कुछ लोग हंडिया की तर्ज पर एक पिलर वाला एलिवेटेड पुल इस रस्साकसी में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा हुआ पुल का टेंडर 2024 में निरस्त हो गया इस प्रकार चकेरी से प्रयागराज तक बने राष्ट्रीय राजमार्ग में पुल,बायपास का कार्य अझुवा बस्ती में बनना रह गया।पुल ,बायपास , एलिवेटेड पुल न बनने से पिछले एक माह में ही दर्जनों दुर्घटनाएं और मौतें हो गईं लेकिन प्रशासन के कान में जू नहीं रेंगी और जिम्मेदार अभी तक कोई समाधान नहीं निकाल सके और वीभत्स मौतों का तमाशा देख रहे हैं नगर वासियों के अनुसार जब कोई दुर्घटना हो जाती है जिम्मेदार जाकर अपनी फोटो खिंचवाकर वाहवाही लूटने का कुत्सित प्रयास करते हैं।आज हुई दुर्घटना में एक घर का 4 बहनों में इकलौता चिराग बुझा है, कल कोई और होगा बस सवाल यही कितनी मौतों के बाद प्रशाशन नगर क्षेत्र के हाईवे में पुल, फ्लाईओवर ,बायपास बनवाएगा,आरोपों पर गौर करें तो भोला चौराहा पर पुलिस क्या होमगार्ड की ड्यूटी भी नहीं लगाई जाती ,राष्ट्रीय राजमार्ग में ही विक्रम टेम्पो, टैक्सी स्टैंड बना है जो दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन रहा है ।
*डीएम एसपी ने दुर्घटना स्थल का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
आदर्श नगर पंचायत अझुवा के भोला चौराहे पर हुई छात्र की मौत और जाम खुलने के बाद जिलाधिकारी मधुसूदन हुलगी कप्तान राजेश कुमार के साथ एआरटीओ ,राष्ट्रीय राजमार्ग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने भोला चौराहे से दूसरी पार जाने वाले रास्ते को सीमेंटेड क्रास बैरियर पर बंद करने का आदेश दिया एवं कई स्थानों पर स्पीड ब्रेकर और रिफ्लेक्टेड ,रंबल स्ट्रीट लगवाने का आदेश दिए है।इस दौरान अझुवा हाईवे में चौड़ीकरण और पुल आदि के लिए माप भी ली गई, आज मंगलवार शाम को ही मीटिंग लेने का आदेश भी दिया है।