जिलाधिकारी ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, यातायात नियमों का अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
यातायात नियमों के प्रति आमजन को किया जाय जागरूक
कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि अभियान चलाकर बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वालों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं ओवर स्पीड वाहन चालकों के विरुद्ध चालान आदि की कार्यवाही किया जाय। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को विद्यालयों के बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को दुर्घटना बाहुल्य स्थलों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि सड़क दुर्घटनाएं न होने पाए। इसके साथ ही उन्होंने चिन्हित स्थलों पर साइनेज बोर्ड आदि लगवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित व्यापारियों से यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने का आग्रह किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी एवं अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।