News By-नितिन केसरवानी
प्रयागराज: थरवई थाना क्षेत्र के मनसेता घाट पर मंगलवार दोपहर गंगा स्नान के दौरान पांच किशोर डूब गए। स्थानीय लोगों ने दो को बचा लिया, जबकि तीन की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम ने सभी तीनों के शव बरामद कर लिए हैं। मृतकों में शशांक पाल (16), लकी पाल (15) और उत्कर्ष पाल (15) शामिल हैं। सभी किशोर मनसेता गांव के निवासी थे। हादसे से गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूत्रों के अनुसार, फाफामऊ स्थित भीम कुंडा मंदिर के पीछे मनसैता घाट पर एक ही गांव के पांच दोस्त गंगा में नहा रहे थे। इस दौरान सभी अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। शोर सुनकर मौके पर मौजूद गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए दो बच्चों शिवम पाल (14) और अमन पाल (8) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
तीनों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम देर शाम तक सर्च ऑपरेशन में जुटी रही। स्थानीय पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और राहत कार्यों की निगरानी की। बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। गौरतलब है कि मानसून के चलते गंगा का जलस्तर इन दिनों बढ़ा हुआ है, जिससे स्नान के दौरान अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना सुरक्षा के गहरे पानी में न उतरें।