Breaking News in Primes

78.6 लीटर अवैध शराब के साथ ऑल्टो कार व एक आरोपी गिरफ्तार

0 102

लोकेशन धामनोद

 

 

*78.6 लीटर अवैध शराब के साथ ऑल्टो कार व एक आरोपी गिरफ्तार*

 

देखिए video क्या है मामला

 

धामनोद-श्रीमान उप पुलिस महान निरीक्षक, पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज कुमार सिंह एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर के मार्गदर्शन में श्रीमान एसडीओपी मोनिका सिंह के निर्देशन में जिला धार क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 5 अगस्त 2025 को पुलिस थाना धामनोद पर और दोराने देहात भ्रमण मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपनी कार क्रमांक एमपी 11 सीसी 0346 में अवैध शराब लेकर ग्राम डोंगर गांव से उमरिया की तरफ जा रहा है गुप्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर आदेश निर्देश प्राप्त कर हमराह बल व तलबशूदा पंचानो को सूचना से अवगत कराकर मुखबीर द्वारा बताएं स्थान उमरिया से आने वाले रोड पर नाकाबंदी की कुछ देर बाद उमरिया तरफ से एक कार को चालक चलाकर आते हुए दिखा तब रोड पर शासकीय वाहन लगाकर फोर्स पंचानो की मदद से कार वाले को रोकने की कोशिश की तो वह नहीं रुका और निकल कर कार सहित भागने लगा जिसका फोर्स पंचानो को साथ लेकर पुलिस ने वहां से पीछा किया वह पंधानिया में शिव मंदिर के पास पुलिस वाहन को उक्त कार को ओवरटेक कर सामने लगाकर रोका तो कार के अंदर से चालक उतरकर गिरते पड़ते भागने लगा तब हमराही फोर्स पंचानो की मदद से घेर कर पकड़ा तथा कार के पास लाकर कार नंबर देखा तो एमपी 11 सी सी 0346 की थी उक्त कार के चालक का नाम पूछा तो उसने अपना नाम महेंद्र सिंह पिता मोर सिंह औसारी जाति भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम डोंगरगांव थाना धामनोद का होना बताया कार को चेक करने पर बोल्ट बियर कंपनी की 6 पेटी ईयर की प्रत्येक पेटी में 24 बियर 500 एम.एल.व 170 नग देसी प्लेन दुबारा शराब के क्वार्टर 180 एम एल के कुल शराब 78.600 बल्क लीटर कीमत 47500 कीमती की उक्त आरोपी से शराब के साथ संबंध में दस्तावेजों का पूछने पर नहीं होना बताया। मौके पर ही शराब का ऑल्टो कार जप्त कर आरोपी महेंद्र सिंह पिता मोर सिंह औसारी जाति भील उम्र 35 साल आदिवासी ग्राम डोंगरगांव थाना धामनोद गिरफ्तार पर आरोपी का कृत्य अपराध क्रमांक 34/2 आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीकृत किया गया उक्त कार्रवाई के दौरान आरोपी गणो की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी श्री प्रवीण ठाकरे उप निरीक्षक नारायण सिंह कटारा आरक्षक 464 रविंद्र सोलंकी आरक्षक 19 रविंद्र हमारे की सारणी भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!