प्रजा का हाल जानने निकले भवानीश्वर महादेव का समस्त धर्म के लोगो ने किया भव्य स्वागत
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
नगर के अति प्राचीन भवानीश्वर महादेव मंदिर भवानीमण्डी से सावन के अंतिम सोमवार को भवानीश्वर महादेव की शाही सवारी भव्यता के साथ निकाली गई।
शाही सवारी में पालकी में विराजित नगर का हाल जानने निकले भवानीश्वर महादेव और श्री राधेश्याम मंदिर से आकर्षक सजी हुई पालकी में विराजित कर श्री हरी ठाकुर जी को लाया गया जहां बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने आकर्षक सजे मंच पर तोपो की गर्जना आतिशबाजी और पुष्पवर्षा कर जयकारों के साथ भगवान श्री हरी से हर का हरिहर मिलन हुआ। जबरदस्त पुष्पवर्षा और आतिशबाजी ढोल धमाके के साथ इस प्रभु मिलन हरी हर मिलन के सैकड़ों श्रद्धालुजन भक्तजन साक्षी बने।
हरी हर मिलन के बाद शाही सवारी अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना हुई जहां मार्ग में भव्य शाही सवारी का हर चौराहे और घर दुकानों के सामने सभी समाजजनों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।इसी में श्री गुरुद्वारा साहब पर प्रतिवर्ष अनुसार शीतल पेयजल एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था श्री गुरु सिंह सभा द्वारा रखी गई जहां श्री भवानीश्वर महादेव का पुष्पमालाओ एवं पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया साथ ही
मंदिर समिति अध्यक्ष सहित सभी सदस्यो और पदाधिकारियों का सरोपा भेंटकर पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया वहीं 12 दुकान चौराहा श्री राम मेटल पर मित्र मंडली ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया तो मार्ग में कोमी एकता कमेटी की और से भी पुष्माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
श्री भवानीश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर हुआ महाआरती और महाप्रसादि वितरण का आयोजन।
फोटो :~ श्री हरी हर मिलन एवं भवानीश्वर महादेव शाही सवारी के सम्मान के