News By- नितिन केसरवानी
प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में अपराध पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मीरापुर नहर के पास मुठभेड़ में एक शातिर वांछित अपराधी को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। यह अपराधी हाल ही में औसानगंज क्षेत्र में हुई लूट की सनसनीखेज वारदात में शामिल था।
मुठभेड़ में घायल हुआ शातिर बदमाश
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार अपराधी की पहचान सूर्यभान पटेल, पुत्र महेश पटेल, निवासी थाना थरवई, प्रयागराज के रूप में हुई है। संग्रामगढ़ पुलिस की टीम जब इलाके में संदिग्धों की तलाशी ले रही थी, तभी सूर्यभान ने जांच के दौरान पुलिस टीम पर हमला कर भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई की। मीरापुर नहर के पास हुई इस मुठभेड़ में सूर्यभान के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। साथ ही पांच लाख रुपये से अधिक का माल भी बरामद किया गया। घायल अवस्था में उसे तुरंत संग्रामगढ़ सीएससी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।