Breaking News in Primes

प्रति सप्ताह मंगलवार के दिन साइकिल से ऑफिस आयेगे अधिकारी कर्मचारी 

कमिश्नर ने दिए निर्देश पेट्रोल और डीजल चलित वाहन का नही करेगे उपयोग

0 48

प्रति सप्ताह मंगलवार के दिन साइकिल से ऑफिस आयेगे अधिकारी कर्मचारी

 

कमिश्नर ने दिए निर्देश पेट्रोल और डीजल चलित वाहन का नही करेगे उपयोग

 

रीवा । संभाग के सभी जिला मुख्यालय के अधिकारी कर्मचारी स्वैच्छिक रूप से सप्ताह मे एक दिन साइकल का उपयोग कर “Tuesday-Bicycle day” के रूप में प्रारंभकरने बावत्।

 

जैसा की आप सभी अवगत हैं, वर्तमान में हम सभी वैश्विक और स्थानीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, इनमें ईधन की बढ़ती कीमते, पर्यावरण प्रदूषण का स्तर और नागरिकों के स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं गंभीर विषय बन चुके है। ये मुद्दे’न केवल हमारी अर्थव्यवस्था पर दबाव डालते हैं, बल्कि हमारे जीवन की गुणवत्ता और भविष्य की पीढियो की लिए एक स्वच्छ वातावरण उपलब्धता को प्रभावित करते है। इन विषयों पर चिंतन करना और उनके समाधान हेतु ठोस कदम उठाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

 

इसी क्रम मे आप सभी से अपेक्षा है कि संभाग के सभी जिला मुख्यालय के अधिकारी /कर्मचारी स्वैच्छिक रूप से सप्ताह में एक दिन प्रत्येक मंगलवार को “Tuesday-Bicycle day” के पहल के तहत अपने कार्यालय आने हेतु साइकल का उपयोग करेंगे। इस दिन कोई भी अधिकारी / कर्मचारी शासकीय/ व्यक्तिगत (पेट्रोल डीजल) वाहन का उपयोग नहीं करेगे। महिला अधिकारी /कर्मचारी स्वयं की ई-स्कूटी या सार्वजनिक वाहन का उपयोग कर सकेंगी। क्षेत्र में भ्रमण हेतु 2-3 अधिकारी समन्वय कर पूल वाहन का उपयोग करें, जिससे क्षेत्र में क्रियान्वित योजना/कार्यक्रमों का निरीक्षण सुगमता से हो सकें, साथ ही दो या तीन विभागो से संबंधित विषय का त्वरित समाधान किया जा सके।

 

पहल का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित लाभों को प्राप्त करना है:-

 

ईधन की बचतः व्यक्तिगत वाहनों के उपयोग में कमी से ईधन की खपत में कमी आएगी, यह न केवल व्यक्तिगत स्तर पर आर्थिक बचत करेगा, बल्कि राष्ट्रीय संसोधनो पर दबाव कम होगा।

 

पर्यावरण संरक्षणः- वाहनो से निकलने वाले धुएं में कमी आने से वायु प्रदूषण का स्तर घटेगा और हमारे शहर का पर्यावरण अधिक स्वच्छ और स्वस्थ बनेगा।

 

स्वास्थ्य लाभः- साइकल चलाने से शारीरिक व्यायाम होगा, जो अधिकारियों/ कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा। यह एक स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देगा।

 

यह पहल स्वैच्छिक प्रकृति की है, जो व्यक्तिगत प्रतिबद्धता और जागरूकता पर आधारित है किन्तु आप सभी से यह अपेक्षा है कि आप इस महत्वपूर्ण पहल को सफल बनाने मे अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगे। यह न केवल हमारी संस्थागत जिम्मेदारी है, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति हमारा नैतिक दायित्व है।

देखिए पत्र

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!