अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 5 अगस्त मंगलवार को जनसुनवाई में धार जाकर 14 जनपद सदस्य करेंगे धरना प्रदर्शन
लोकेशन//खलघाट/धरमपुरी धार
संवादाता//चेतन शर्मा खलघाट
*अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 5 अगस्त मंगलवार को जनसुनवाई में धार जाकर 14 जनपद सदस्य करेंगे धरना प्रदर्शन *
देखिए video
धरमपुरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष राधेश्याम सिंघारे के खिलाफ 14 जनपद सदस्यों ने माननीय कलेक्टर महोदय को विगत 1 माह पहले दिनांक 2/7/25 को अविश्वास के संबंध में आवेदन कलेक्टर कार्यालय जाकर दिया। जिसमें सभी 14 जनपद सदस्य क्षैत्र क्रं 1 श्री घनश्याम पिता तेर सिंह , क्षैत्र क्रं 2 श्रीमती राजकुमारी खराडे पति विक्की खराडे, क्षैत्र क्रं 6 श्री महेश पिता फुलचंद कुशवाह, क्षैत्र क्रं 8 श्री कालुसिंह पिता गंगाराम सोलंकी, क्षैत्र क्रं 9 सु श्री पल्लवी सिंह पिता मनोहर सिंह, क्षैत्र क्रं 10 श्रीमती बसंती बाई पति मोहन चंदेल, क्षैत्र क्रं 11 श्री राजेन्द्र पिता भानाजी, क्षैत्र क्रं 12 श्री कमलेश सिंह पिता नवल सिंह, क्षैत्र क्रं 13 श्रीमती भारती पति मुकेश भामदरे, क्षैत्र क्रं 14 श्रीमती सुन्दर बाई पति शेरु, क्षैत्र क्रं 15 श्रीमती रामकन्या पति ताराचंद बबेरिया, क्षैत्र क्रं 17 श्री बंशीलाल पिता पुन्या बुंदेला, क्षैत्र क्रं 18 श्री महेन्द्र सिंह पिता रमेशचंद्र ठाकुर, क्षैत्र क्रं 19 श्रीमती बेबी बाई पति नरेंद्र सिंह
ने आवेदन दिया।
माननीय कलेक्टर महोदय ने आवेदन स्वीकार कर जल्द से जल्द अविश्वास कि कार्यवाही करने का आश्वासन धरमपुरी के 14 जनपद सदस्यों को दिया।इस बीच जनपद सदस्यों को कार्यवाही में देरी लगी तो वापस सभी 14 जनपद सदस्य 15 दिवस के बाद जाकर फिर माननीय कलेक्टर महोदय से उनके कार्यकाल जाकर उपस्थित हुए एवं अविश्वास प्रस्ताव कि कार्यवाही का आदेश जारी करने को बोला तो माननीय कलेक्टर महोदय ने सभी 14 जनपद सदस्यों को कलेक्टर न्यायालय बोर्ड में उपस्थित होकर अपने -अपने आधार कार्ड एवं हस्ताक्षर सत्यापन करने का आदेश दिया। उसके बाद 12 जनपद सदस्यों ने दिनांक 30/7/25 को कलेक्टर न्यायालय बोर्ड जाकर संयुक्त कलेक्टर श्री शाश्वत शर्मा के समस्त अपने -अपने आधार कार्ड देकर अपने हस्ताक्षर कर मिलान करवायें जो पुर्ण रुप से सही निकले। एवं अगले दो दिन 2 जनपद सदस्यों ने भी कलेक्टर न्यायालय बोर्ड जाकर अपने अपने आधार कार्ड देकर हस्ताक्षर किए। संयुक्त कलेक्टर श्री शाश्वत शर्मा ने सभी 14 जनपद सदस्यों के आधार कार्ड लिए एवं हस्ताक्षर करवाए जो सही पाए गए। 14 जनपद सदस्यों ने 2 माह धार जाकर कलेक्टर महोदय से न्याय कि उम्मीद रखि पर धार में तहसील धरमपुरी के 14 जनपद सदस्यों को धार में मान – सम्मान में भी कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जनपद पंचायत धरमपुरी के सभी 14 जनपद सदस्य ने अभी तक माननीय कलेक्टर महोदय के द्वारा जनपद पंचायत धरमपुरी के अध्यक्ष श्री राधेश्याम सिंघारे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव कि कोई भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज़ होकर दिनांक 5/8/25 को धार जाकर जनसुनवाई में धरना प्रदर्शन करने को विवश होना पड़ा।