सावन के चौथे सोमवार पर युवा मोर्चा खरौद कोड़ाभाट मंडल द्वारा प्रसाद वितरण
संवादाता
शिव कुमार शर्मा शिवरीनारायण
रिगनी / खरौद नगर पंचायत खरौद के लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिर में सावन के चौथे सोमवार के अवसर पर युवा मोर्चा खरौद कोड़ाभाट मंडल के सदस्यों ने भक्तों को प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर हलवा, केला और पानी पाउच का वितरण किया गया प्रसाद वितरण में प्रमुख रूप से धरम सिदार, पूर्व पार्षद राघवेंद्र यादव, रुपेश सोनी, शिव साहू, शिव श्रीवास, रोशन राही, कपिल यादव, देवाशीष निर्मलकर, अजय आदित्य, पंकज सोनी, पुष्पेंद्र श्रीवास, रामेंद्र यादव, रवि आदित्य, परमेश्वर यादव, मनोज यादव, धर्मेंद्र सिदार, मनराखन यादव, साहिल सिदार और रमेश सागर शामिल रहे भारतीय जनता पार्टी के कोड़ाभाट मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह, मंडल महामंत्री उत्तम सोनी और महामंत्री सनत साहू का विशेष मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त हुआ।