जिलाधिकारी ने की जिला स्वच्छता समिति की बैठक, निर्माणाधीन आर.आर.सी सेंटर एवं अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण कराने के निर्देश
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक की। बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन-02 योजना के अंतर्गत जनपद को आवंटित लक्ष्य 13804 के सापेक्ष 2627 लाभार्थियों को प्रथम किश्त जारी की जा चुकी है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वे कराकर छूटे हुए पात्र लोगों को चिन्हित कर लाभान्वित किया जाय।
जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालयों की रेट्रोफिटिंग का शेष का शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने 05 ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन आर.आर.सी. सेंटर का निर्माण कार्य 15 अगस्त तक हरहाल में पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन 10 अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि 15 अगस्त तक निर्माण कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) का वेतन आहरित न किया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।