जनशिकायतों के निस्तारण में लगातार दूसरी बार मंझनपुर कौशाम्बी ने प्रदेश की रैंकिंग में प्रथम स्थान रखा बरकरार
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
आईजीआरएस पटल प्रभारी सहित समस्त राजस्व कर्मियों की विशेष मेहनत के बल पर प्रथम स्थान की रैंकिंग को रखा बरकरार
कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के कुशल निर्देशन में उप जिलाधिकारी सुखलाल प्रसाद वर्मा और तहसीलदार सिद्धांत कुमार के नेतृत्व में तहसील मंझनपुर ने जुलाई माह के जन शिकायत निस्तारण में सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में 100 में से 100 अंक हासिल करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए अपनी प्रथम रैंकिंग की पोजीशन को बरकरार रखा है। जुलाई माह की तरह ही जून माह में भी मंझनपुर तहसील को जन शिकायत निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान की रैंकिंग प्राप्त हुई थी।
आईजीआरएस पटल प्रभारी निर्भय जायसवाल ने बताया कि मंझनपुर तहसील में जुलाई माह में कुल 248 शिकायतें आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त हुई,जिनका तहसील प्रशासन द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय से किया गया। जिसका शासन द्वारा लिए गए फीडबैक में सभी शिकायतों का निस्तारण सही पाया गया,जिस पर तहसील को शत प्रतिशत मार्किंग हुई।
उप जिलाधिकारी सुखलाल वर्मा ने प्रदेश की रैंकिंग में लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान हासिल करने में नायब तहसीलदार मोबीन अहमद, ओमप्रकाश सिंह, मधु जैन, पटल प्रभारी निर्भय जायसवाल, कंप्यूटर ऑपरेटर उपेन्द्र कुमार, नीरज साहू, सुशील कुमार सहित समस्त राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और आईजीआरएस शेल की विशेष मेहनत को सराहा और इस उपलब्धि के लिए सभी का उत्साहवर्धन किया।