Breaking News in Primes

अझुवा हाईवे में पलटा ट्राला, ड्राइवर जख्मी चौड़ीकरण, बायपास, एलिवेटेड पुल न होने से अझुवा में हो रहे हादसे, जिम्मेदार मौन

0 14

News By-नितिन केसरवानी

अझुवा कौशांबी सैनी कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत अझुवा हाईवे में चौड़ीकरण, बायपास, एलिवेटेड पुल न बने होने से अनगिनत हादसे,दर्जनों मौत हो रही हैं शासन प्रशासन सब जानने के बाद भी मूकदर्शक बन कर मौत और हादसों का तमाशा देख रहा है ।बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग चकेरी से लेकर प्रयागराज तक राष्ट्रीय राजमार्ग में 6 लेन चौड़ीकरण,पुल,बायपास बने हुए हैं लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की निष्क्रियता से अझुवा हाईवे में चौड़ीकरण,पुल,फ्लाईओवर का निर्माण नहीं हो सका।जिससे आए दिन मौत और दुर्घटनाएं हो रही हैं।

आज सोमवार भोर लगभग 3.25 बजे कलकत्ता से सरिया लोड कर पंजाब जा रहा ट्राला चालक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते गुमटी और दुकानदारों के टीन शेड क्षतिग्रस्त करते पलट गया जोरदार आवाज से स्थानीय निवासी बाहर निकले ,चर्चा करते हुए लोगों ने कहा भला हो भोर में हादसा हुआ दिन में होता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने 108 एंबुलेंस से जख्मी ड्राइवर मोहम्मद अशफाक को उपचार हेतु सिराथू सीएचसी भेजा वहीं खलासी आंशिक रूप खरोंच आई है ट्राला पलटने से तहरीम बेगम की गुमटी, अनवर नाई के दुकान की टीन शेड क्षतिग्रस हो गई ।मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार ट्राला को खलासी चला रहा था।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!