Breaking News in Primes

निःशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया

0 1

शिवरीनारायण।

धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में श्रावण मास के प्रत्येक रविवार को आसपास के गांवों से हजारों श्रद्धालु आस्था और भक्ति से सराबोर होकर त्रिवेणी संगम से पवित्र जल भरते हैं। वे संकल्प के साथ पैदल यात्रा करते हुए सोमवार प्रातः भगवान लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिर, परसाही एवं नवागढ़ के प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक कर पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं।

 

इन श्रद्धालुओं की सेवा और सत्कार हेतु केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, शिवरीनारायण द्वारा बॉम्बे मार्केट में एक विशेष निःशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जो सेवा, समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी का एक प्रेरणादायक उदाहरण बना।

 

इस शिविर में यात्रियों को थकान, बुखार, जलजनित रोग, चर्मरोग, गैस, बदन दर्द जैसी समस्याओं के लिए आवश्यक दवाएं एवं प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराए गए। साथ ही स्वास्थ्य परामर्श की सुविधा भी प्रदान की गई, जिससे उन्हें यात्रा में राहत मिली।

 

शिविर का संचालन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ, जिसमें आशिष केशरवानी, राजेश अग्रवाल, अखिल केशरवानी, विवेक सोनी सहित अनेक पदाधिकारियों ने सक्रिय सहयोग दिया।

 

इस पुण्यकार्य में डॉ. लोकेश मित्रा द्वारा स्वास्थ्य सलाह दी गई तथा श्रीराम मेडिकल, गरिमा मेडिकोज द्वारा दवाओं का समर्पित सहयोग प्राप्त हुआ।

 

इस अवसर पर अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल ने कहा कि

“श्रावण मास आत्मशुद्धि और सेवा का अवसर है। शिवभक्तों की सेवा करना स्वयं भगवान शिव की सेवा के समकक्ष है। यह दवा वितरण शिविर हमारी आस्था और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है।”

 

श्रद्धालुओं ने इस निःस्वार्थ सेवा के लिए आयोजकों का आभार प्रकट किया और इसे श्रावण भक्ति का जीवंत प्रतीक बताया। यह सेवा भाव न केवल भक्ति पथ के पथिकों को राहत पहुंचाने वाला रहा, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!