Breaking News in Primes

किसान का 48 हजार का थेला लेकर दो अज्ञात फरार सीसी टीवी कैमरे में हुए कैद

0 1

कृषि दवाइयां और बीज खरीदने आये

किसान का 48 हजार का थेला लेकर दो अज्ञात फरार सीसी टीवी कैमरे में हुए कैद

ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी

घटना लगभग शाम 5 बजे की बताई गई है जिसमें भवानीमण्ड़ी में रविवार शाम को करीब 5 बजे स्टेशन रोड चाट गली स्थित माहेश्वरी कृषि सेवा केंद्र पर उस समय हड़कंप मच गया जब दो अज्ञात युवक एक किसान का रुपयों से भरा थैला चुराकर फरार हो गए घटना के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है जबकि पुलिस ने सीसी टी वी फुटेज जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धुंआखेड़ी (मध्यप्रदेश) निवासी किसान हेमचंद राठौड़ अपने साथी पंकज नागर के साथ स्टेशन रोड पर स्थित माहेश्वरी कृषि सेवा केंद्र पर कृषि दवाइयां और बीज खरीदने आया था। हेमचंद ने बताया कि उसने अपने रिश्तेदार अरविंद राठौड़ से उधार के तौर पर 50 हजार रुपए मंगवाए थे जिनमें से 48 हजार रुपए एक थैले में रखकर 2 हजार रुपए जेब में रख लिये थे। दुकान पर दवाइयां पसंद करते समय हेमचंद नें अपना थेला दुकान के अंदर रखे हुए स्टूल पर रख दिया इसी दौरान दो युवक आए और कुछ ही पलों में स्टूल पर रखा थैला उठाकर फरार हो गए जब तक हेमचंद कुछ समझ पाता तब तक आरोपी आरोपी वहां से गायब हो गए। घटना के तुरंत बाद दुकान संचालक और अन्य लोगों की मदद से पास में लगे सीसी टी वी कैमरे खंगाले गए जिसमें दो संदिग्ध युवक आते और थैला उठाकर भागते हुए साफ तौर पर नजर आ रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही भवानीमण्ड़ी पुलिस मौके पर पहुॅची तथा हुलिये के अनुसार मार्गो पर तलाश कर नाकेबंदी कर दी गई किंतु दोनों का कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

फोटो :~ सी सी टी वी फुटेज में संदिग्ध नजर आने पर तलाश जारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!